Ranchi: राजधानी रांची में शुक्रवार को नूपुर शर्मा के खिलाफ में मेन रोड में विरोध प्रदर्शन हुआ है. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने इस घटना पर कहा कि यह घटना निश्चित रूप से चिंता का विषय है. CM ने कहा कि लोग धैर्य रखें और किसी भी जुर्म में शरीक न हों.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज की घटना से जुड़े विषय पर भी चिंता की जरूरत है. कहीं न कहीं हम सब बहुत सुनियोजित तरीके से कुछ ऐसी शक्तियों का शिकार हो रहे हैं जिसका परिणाम हम सबको भुगतना पड़ेगा. मैं अपील करना चाहता हूं, झारखंड की जनता संवेदनशील रही है और वर्तमान स्थिति में हम परीक्षा की घड़ी से गुजर रहे हैं. हो सकता है कि कठिन परीक्षाएं भी हों, लेकिन धैर्य खोने की जरूरत नहीं है. मैं यह मानता हूं, कानून संविधान भी यही कहता है कि जो जुर्म करता है उसे सजा भी मिलनी चाहिए. इसलिए सभी से अपील है कि किसी ऐसी घटना को अंजाम दें कि जुर्म के भागीदार बनें.
वहीं, रांची के मेन रोड में डीसी के आदेश के बाद धारा 144 लगाया गया है. इसकी पुष्टि रांची डीसी छवि रंजन ने की. इस दौरान सुजाता चौक से फिरायालाल चौक तक मेन रोड तक और उसके दोनों ओर 500 मीटर की दूरी तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. इस क्षेत्र में 5 या 5 से अधिक व्यक्ति का जमा होना वर्जित रहेगा.
Average Rating