Ranchi :झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) पर पहली बार आयोजित हो रहे झारखंड जनजातीय महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) और गुरुजी शिबू सोरेन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दो दिवसीय महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मंत्री चंपई सोरेन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे सहित कई गणमान्य शामिल हुए.
मंगलवार को महोत्सव के शुभारंभ मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि छात्रों को उच्चा शिक्षा में परेशानी नहीं होगी. झारखंड में जल्द गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की जायेगी. इससे छात्रों को कम ब्याज दर पर ऋण मिलेगा. CM ने जनजातीय सम्मेलन (Tribal Festival in ranchi) को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन (cm hemant soren) ने कहा यह मेरी सच्चाई है कि मैं आदिवासी हूं. यही मेरी पहचान है और यही मेरा वजूद. आज यह बात अपने समाज की पंचायत के सामने रख रहा हूं. झारखंड ऐसा राज्य है जहां सबसे ज्यादा जनजातीय लोग रहते हैं और आजादी की लड़ाई में समाज का बहुत योगदान रहा है.
CM ने कहा कि झारखंड बंटवारे के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, मैं पूरे देश से आए सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं. CM ने कहा कि झारखंड में हर साल जनजातीय सम्मेलन (Tribal Festival in ranchi) का आयोजन किया जाएगा. आदिवासियों की पहचान के लिए बड़ा संकट खड़ा हुआ है. जिस विविधता के कारण हमें आदिवासी समाज (tribal society) का माना गया है. उसे आज के नीति निर्माता मानने से गुरेज कर रहे हैं. हमारे संवैधानिक मान्यता सिर्फ चर्चा का विषय है. जमीन, संस्कृति और भाषा हम आदिवासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. आज की मूल भावना के लिए आदिवासी समाज (tribal society) ही सबसे घृणित है और वह हमें ही कहा जाता है जो विविधता से भरे समूह हैं. उनके लिए हम यही माने जाते हैं जहां वन बचाओ जंगल बचाओ की बात होती है लेकिन आदिवासी बचाव की बात कोई नहीं करता.
Average Rating