Ranchi: नयी दिल्ली में राज्यों के मुख्यमंत्रियों और हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने मीडिया से कहा कि केंद्र सरकार पर झारखंड का एक लाख 30 हजार करोड़ रुपये बकाया है. यह भुगतान जल्द से जल्द हो जाए तो हम राज्य की कई परेशानियों का निदान खुद-ब-खुद कर लेंगे. CM ने कहा कि यदि केंद्र सरकार से बकाया झारखंड को मिल जायेगा, तो हम 50 रुपये प्रति यूनिट भी बिजली खरीद कर बिजली संकट दूर कर सकते हैं. 24 घंटे झारखंड के लोगों को बिजली मिल सकती है.
इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा को आड़ हाथों लिया है. उन्होंने BJP को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि समय आने पर करारा जवाब दिया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि राज्य भर में यूनिवर्सल पेंशन योजना चल रही है. पेंशनधारियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो विपक्ष को नहीं दिख रहा. राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप चलते रहते हैँ पर यहां विपक्ष के पास कोई काम नहीं है. वे कुछ न कुछ साजिश में लगे रहते हैँ.
Average Rating