Jharkhand Tourism Policy 2021: दिल्ली में CM हेमंत सोरेन ने झारखंड पर्यटन नीति 2021 का किया लांच, राज्य को टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाने की तैयारी

jharkhandtimes

CM Hemant Soren launched Jharkhand Tourism Policy 2021 in Delhi
0 0
Read Time:3 Minute, 53 Second

Delhi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने 23 जुलाई 2022 को दिल्ली में झारखंड पर्यटन नीति 2021 (Jharkhand Tourism Policy 2021) का शुभारंभ किया. वहीं, हेमंत सोरेन की सरकार राज्य की समृद्ध विरासत को राज्य सरकार पर्यटन के क्षेत्र में विश्वपटल पर लाने के प्रति संजीदा है. राज्य की प्राकृतिक संपदा, परंपरा और संस्कृति की अविस्मरणीय झांकी को प्रस्तुत करने के लिए नेशनल ज्योग्राफिक इंडिया Postcard From Jharkhand नामक फिल्म के माध्यम से देश-दुनिया के लोगों को झारखंड की मंत्रमुग्ध कर देने वाली यात्रा पर ले गया. इसकी सूत्रधार बनी जमशेदपुर से संबंध रखने वाली फिल्म अभिनेत्री रसिका दुग्गल. मुख्यमंत्री द्वारा नई दिल्ली में झारखंड पर्यटन नीति 2021 के शुभारंभ के साथ Postcard From Jharkhand का प्रीमियर नेशनल ज्योग्राफिक चैनल इंडिया पर हुआ और झारखंड पर्यटन नीति 2021 के लॉन्च इवेंट में आधिकारिक तौर पर कुछ माह पहले झारखंड सरकार और नेशनल ज्योग्राफिक इंडिया (National Geographic India) के बीच संपन्न एमओयू के तहत जारी किया गया.

इस श्रृंखला के माध्यम से नेशनल ज्योग्राफिक इंडिया मैकलुस्कीगंज, नकटा पहाड़, नेतरहाट, दलमा पहाड़ियों की आकर्षक श्रृंखला, लोध फॉल, हुंडरू फॉल, बेतला नेशनल पार्क से लेकर देवरी मंदिर, सूर्य मंदिर और बैद्यनाथ धाम जैसे मंदिरों की अद्भुत झांकी दिखाएगा. लुभावनी सिनेमैटोग्राफी में मनोरम, हरे-भरे जंगल, शानदार वन्य जीवन, हिल स्टेशन और दिल को छू लेने वाले रोमांच के साथ झारखंड भर में मौजूद अलग-अलग स्थलों की खोज करते हुए अपनी आध्यात्मिक और मनमोहक यात्रा साझा की जायेगी.

वहीं, फिल्म Postcard From Jharkhand में अभिनेत्री रसिका दर्शकों को झारखंड के आदिवासी नृत्य, सोहराई पेंटिंग, स्थानीय व्यंजनों और राज्य के स्थापत्य कला के साथ समृद्ध आदिवासी परंपराओं से परिचित कराएंगी. प्रागैतिहासिक पाषाण कला से लेकर शानदार मंदिरों और प्राचीन स्मारकों पर फिल्म के जरिए प्रकाश डाला जायेगा. वहीं, CM सोरेन ने मौके पर कहा कि झारखंड के पास समृद्ध परम्परा, संस्कृति और प्रकृति के अनुपम सौन्दर्य की अमूल्य संपदा है. यहां प्राचीन मानव सभ्यता के प्रमाण भी मौजूद हैं. मुझे खुशी है कि झारखंड सरकार के सहयोग से नेशनल ज्योग्राफिक इंडिया (National Geographic India) ने झारखंड की कहानी को अपने लेंस के माध्यम से लिखा है. जमशेदपुर से ताल्लुक रखने वाली अभिनेत्री रसिका दुग्गल झारखंड को अनूठे ढंग से पेश कर रही हैं. झारखंड सरकार सभी प्रकृति प्रेमियों और अथितियों का झारखंड में स्वागत करती है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment