0
0
Read Time:1 Minute, 8 Second
देवघर :झारखंड के देवघर जिले के त्रिकूट पहाड़ रोपवे हादसा में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने को लेकर राहत-बचाव कार्य जारी है. ड्रोन के माध्यम से दो ट्रॉलियों में फंसे लोगों तक पानी पहुंचाया गया. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने त्रिकुट हादसे पर गहरा दुख जताया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि इस हादसे के बाद युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है. NDRF और बचाव दल की तरफ से लोगों को सकुशल निकालने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. इसमें विशेषज्ञों की भी सहायता ली जा रही है. उन्होंने कहा इस हादसे पर सरकार की पूरी नजर है. राहत एवं बचाव कार्यों के लिए सरकार की ओर से लगातार निर्देश भी दिए जा रहे हैं.
Average Rating