Dhanbad :झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) 4 जुलाई यानी सोमवार को धनबाद पहुंच रहे है. CM के आगमन को लेकर जिला प्रशासन, जिला पुलिस तैयारी जोर शोर से कर रही है. CM धनबाद में गोल्फ ग्राउंड में प्रोग्राम को संबोधित करेंगे. समारोह में स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सह धनबाद जिले के प्रभारी बन्ना गुप्ता भी मौजूद रहेंगे. वहीं, जिले के सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में CM सोरेन 491.79482 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण करेंगे. इसके अलावा युवाओं को नियुक्ति पत्र (appointment letter) और प्लेसमेंट ऑर्डर भी सौंपेंगे.
जानकारी के अनुसार, समारोह में 347.22379 करोड़ रुपये की 113 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, जबकि 144.57103 करोड़ रुपये की 97 योजनाओं का उद्घाटन भी होगा. इसके अलावा 10, 800 लाभुकों के बीच 42.9822 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा. समारोह में 174 लोगों के बीच प्लेसमेंट ऑर्डर व नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा. प्लेसमेंट ऑर्डर 172 युवाओं को दिया जाएगा व 2 व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. वहीं, समारोह में सम्मानित अतिथि पशुपतिनाथ सिंह, सांसद धनबाद, चंद्र प्रकाश चौधरी सांसद गिरिडीह, मथुरा प्रसाद महतो, विधायक टुंडी, अपर्णा सेनगुप्ता, विधायक निरसा, ढुल्लू महतो विधायक बाघमारा, राज सिन्हा विधायक धनबाद, पूर्णिमा नीरज सिंह विधायक झरिया एवं इंद्रजीत महतो विधायक सिंदरी होंगे. इनकी उपस्थिति में मुख्यमंत्री योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन तथा लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण तथा नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे.
Average Rating