Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने सोमवार को जमशेदपुर के कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो के 35वें शहादत दिवस पर समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्व की सरकार पर जमकर हमला बोला है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछले 20 सालों में पूर्व की सरकारों ने राज्य को खोखला बना दिया है. यहां वैसे लोगों ने राज किया, जिन्हें यहां के मूलवासी, आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक से कोई लेना देना नहीं था.
CM सोरेन कहा कि राज्य में JPSC पहले 1000 दिनों में एग्जाम लेता था, हमारी सरकार ने 250 दिनों में एग्जाम आयोजित करायी. हमारी सरकार ने महज 50 से 100 रुपये आवेदन शुल्क रखकर होनहार को BDO, CO, DSP बनने की एग्जाम को आसान किया. योग्य को पूरा मौका मिलेगा. बावजूद किसी योग्य को नौकरी नहीं मिलेगी, तो उसे रोजगार देने में आर्थिक सहयोग देने का काम सरकार करेगी.
CM सोरेन कहा कि पहले JPSC में 2 लाख उम्मीदवार परीक्षा देते थे, लेकिन अब 4-5 लाख उम्मीदवार परीक्षा दे रहे हैं. वहीं, CM सोरेन ने कहा कि झारखंड में प्रतिभा व होनहारों की कमी नहीं है. राज्य में जल्द पुलिस, शिक्षक व जनजातीय भाषा में बहाली की जायेगी.
Average Rating