Ranchi: हजारीबाग के बरही में बीते 6 फरवरी को किशोर रूपेश कुमार पांडेय की हत्या मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने गुरुवार को अपने आवासीय कार्यालय में दिवंगत रूपेश पांडेय (नईटांड़, बरही, हज़ारीबाग़) की माता उर्मिला देवी को नियुक्ति पत्र और 5 लाख रुपए की सहायता राशि दी है. इस बीच मंत्री चम्पई सोरेन, बादल पत्रलेख, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, उमा शंकर अकेला सहित पीड़ित परिवार के परिजन उपस्थित थे.
मालूम हो कि झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा रुपेश पांडे की पीट कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. झारखंड के हजारीबाग समेत आसपास के पांच जिलों में तनाव फैल गया था. सरकार और प्रशासन में आनन-फानन में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया था.
Average Rating