झारखंड में होली पर बरसेंगे बादल, जानें अपने इलाके का मौसम

jharkhandtimes

Jharkhand Weather
0 0
Read Time:2 Minute, 36 Second

Jharkhand Weather: होली में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है. रांची स्थित भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से झारखंड के सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत राज्य के लगभग आधे से अधिक जिलों में न केवल बारिश होगी बल्कि वज्रपात का भी पूर्वानुमान लगाया गया है. मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक 8 और 9 मार्च को राज्य के कई हिस्सों में वज्रपात और मेघगर्जन हो सकती है, इसके साथ ही सतही हवा 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा के हिसाब से चलेगी.

दरअसल, मौसम विज्ञानिक अभिषेक आनंद (Scientist Abhishek Anand) ने बताया कि प्री मानसून थंडर स्टॉर्म के कारण यह बारिश देखने को मिलेगी, थंडर स्टॉर्म अमूमन 15 जून तक रहती है। इसकी खासियत है कि यह रुक रुक कर थोड़े दिनों के लिए ही बरसती है, होली के 1 दिन पहले 1 दिन बाद इसका असर देखने को मिलेगा।

हालाकिं, 8 मार्च होली के दिन भी राज्य के कई हिस्सों में भी हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 9 मार्च को राज्य के उत्तर-पूर्वी जिलों में से देवघर, धनबाद, दुमका, गिरीडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहेबगंज, दक्षिणी हिस्सा पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा व सरायकेला-खरसांवा में भी मेघ गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है.

वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार आज भी राज्य के 6 जिले ऐसे हैं, जहां बारिश हो सकती है। ये जिले राज्य के पश्चिमी भाग में स्थित हैं. जिन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है, उनमें पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार व लोहरदगा जिला शामिल है. यहां मेघ गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment