मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प, पुलिस छावनी में बदला पतरातू गांव !

jharkhandtimes

Clash between two communities during idol immersion, Patratu village turned into police cantonment!
0 1
Read Time:2 Minute, 37 Second

झारखंड : लातेहार जिले के सदर थाना के पतरातू गांव में शुक्रवार की रात दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. यह मामला शनिवार को शाम एक बार फिर हुआ. घटना के बाद पूरे गांव में भारी तनाव उत्पन्न हो गया है. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति का नाम अशोक साव है. जिसे इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

वहीं, विसर्जन के दौरान अश्लील गाना बजाने को लेकर एक समुदाय के कुछ लोग दूसरे समुदाय के लोगों से उलझ गए. एक समुदाय का कहना था कि आप लोग मूर्ति विसर्जन में अश्लील गाना बजाते हैं. इसी बात को लेकर दोनों समुदाय के बीच कहासुनी हुई जो बाद में झड़प में तब्दील हो गई. इस झड़प में एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के एक युवक अशोक साव को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक वैद्यनाथ राम, एसपी अंजनी अंजन, एसडीओ शेखर कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, अंचलाधिकारी रूद्र प्रताप, थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी दल-बल के साथ पतरातू गांव पहुंचे और दोनों समुदाय के लोगों को समझाने की कोशिश की. साथ ही दोनों समुदाय के लोगों को बीच शांतिपूर्ण बनाए रखने की अपील की.

दरअसल, दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प के बाद गांव में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस प्रशासन व विधायक के द्वारा दोनों पक्षों के लोगों को समझाया गया. थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने बताया है कि शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन को लेकर दो समुदाय के बीच हल्की झड़प हुई थी. मामला को तुरंत शांत करा दिया गया. इसके बाद शनिवार को फिर से झड़प की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. दोनों समुदाय के लोगों को समझाया जा रहा है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
33 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
67 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment