CISF Recruitment 2023 : CISF कांस्टेबल/ड्राइवर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। 10वीं पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि वे इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार CISF की ऑफिशियल वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। जो 22 फरवरी तक चलने वाला है। ऐसे में युवा जल्द से जल्द नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के अंतर्गत 451 पदों पर युवाओं की नियुक्ति की जाएगी। इसमें से 183 पोस्ट पर कांस्टेबल/ड्राइवर की हैं, जबकि 268 पोस्ट कांस्टेबल (ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर) की होगी। नौकरी पाने वाले युवाओं को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये महीना वेतन दी जाएगी।
आयु सीमा : CISF में होने वाली भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी, जबकि एससी-एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : CISF में सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है. इससे ज्यादा पढ़े लिखे उम्मीदवार भी इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
CISF में कांस्टेबल वैकेंसी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर जाएं।
अब आपको लॉगिन लिंक पर ना होगा। खुद को रजिस्टर करें और फिर एप्लिकेशन प्रोसेस पूरा करें.
एप्लिकेशन फीस भरिए और फॉर्म को सब्मिट कर दीजिए. एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लीजिए।
जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 100 रुपये देने होंगे. वहीं, एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस से छूट दी गई है.
Average Rating