Ranchi Violence: झारखंड की राजधानी रांची में बीते 10 जून को हुए हिंसा की तहकीकात अब झारखंड सीआईडी (Jharkhand CID) की टीम करेगी. इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय (Jharkhand Police Headquarters) की ओर से दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. डीजीपी नीरज सिन्हा के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आईजी मानवाधिकार अखिलेश झा ने इस संबंध में CID एडीजी को लेटर भी भेज दिया है. CID डेली मार्केट थाना में दर्ज केस 17/22 को टेकओवर करेगी. इस केस में सदर अंचल के सीओ अमित भगत शिकायतकर्ता हैं. CID के DSP या इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में इस मामले की जांच की जाएगी. जिसके लिए एक टीम का गठन भी किया जाएगा.
आप को बता दें कि 10 जून की हिंसा को लेकर दर्ज केस में बताया गया है कि नजायज मजमा लगाकर भीड़ ने पथराव किया, फायरिंग की. रोकने पर पुलिस बलों के हथियार लूटने की कोशिश की गई. घटना स्थल पर पुलिस ने भीड़ को समझाने का कोशिश की. इसके बाद ध्वनि बिस्तारक यंत्र (sound amplifier) से भीड़ को हटने को कहा गया, लेकिन भीड़ नहीं मानी, इसके बाद पांच राउंड आसू गैस छोड़ा गया. भीड़ के नहीं मानने पर हवाई फायरिंग का जिक्र प्रशासन के द्वारा दर्ज कराए गए FIR में है. अब CID पूरे मामले की स्वतंत्र जांच करेगी.
Average Rating