Bihar News: बिहार के मोतिहारी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार की शाम एक ईंट-भट्ठे की चिमनी ब्लास्ट हो गया. इसके बाद चिमनी का ऊपरी हिस्सा टूटकर वहां काम कर रहे मजदूरों पर गिर गया. मलबे में 25 लोग दब गए. हादसे के फौरन बाद आसपास के लोगों ने मजदूरों को निकाला, जिसमें 8 की मौत हो गई. 15 जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 10 से अधिक लोग के लापता होने की सूचना है. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. घटना करीब साढ़े चार बजे की है.
मामला रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव के पास हुई. लोगों ने बताया कि चिमनी में इस वर्ष का पहला फूंक हुआ था. जिसके लिए शुक्रवार शाम को भोज का आयोजन था. चिमनी करीब 2.30 बजे फूंका गया था. जिसकी खुशी में ग्रामीण व अन्य लोग वहां जामा थे. चिमनी से धुंआ निकलते ही बलास्ट हो गया और उपरी हिस्सा करीब 30-40 फीट में टूटकर नीचे गिर गया. जिससे नीचे बैठे लोग उसके मलबा में दब गए.
जानकारी के लिए आपको बता दें की घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में लोगों को रक्सौल एसआरपी हॉस्पिटल (Raxaul SRP Hospital) में भर्ती कराया. सूचना के बाद घटनास्थल पर डीएम के साथ एसडीओ और एसडीपीओ पहुंचे हैं. अधिकारी बेतिया से SDRF की टीम का इंतजार कर रहे हैं. उसके आने के बाद दबे हुए लोगों का रेस्क्यू शुरू किया जाएगा. चिमनी का बाकी आधा हिस्सा लटका हुआ है, इसकी वजह से वहां सभी डरे हुए है. दबे लोगों को बाहर नहीं निकालने जा पा रहे हैं.
दरअसल, कई लोगों को रामगढ़वा हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया गया तो बेहद गंभीर को रक्सौल के एसआरपी हॉस्पिटल में लाया गया. एक घायल ने बताया कि अचानक हुए धमाका से माहौल गमगीन हो गया. वहां 50-60 लोग काम कर रहे थे. जिसमें कई लोग मर गए हैं. अन्य जख्मी हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत काफी खराब हैं. डीएम एसके अशोक (DM SK Ashok) ने बताया कि 8 लोगों की मौत हुई है. 10 लोग के मिसिंग होने की संभावना है. रेस्क्यू टीम को लगाया गया है. प्रथम दृष्ट्या चिमनी के कमजोर होने के कारण ब्लास्ट होकर टूटने की संभावना है। घटना की जांच कराई जाएगी.
वहीं, मरने वालों में चिमनी मालिक मो ईरशाद और नरिरगिर गांव निवासी अनिल बैठा की पहचान हुई है. अन्य मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों इलाज रक्सौल के एसआरपी अस्पताल में चल रहा है. इसमें सबकी हालत गंभीर बनी हुई है. सभी को आईसीयू में रखा गया है. इस संबंध में अस्पताल के निदेशक सह मुख्य चिकित्सक डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि सभी मरीजों की हालत काफी गंभीर है। रामगढ़वा में भी कुछ लोगों का इलाज चल रहा है.
Average Rating