Sahibganj: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) की आज सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए शहर के सूर्या सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने उन्हें स्लाइन चढ़ाया. स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए इंजेक्शन व दवा आदि दी गई है. बता दें कि ईडी ने पंकज मिश्रा को पूछताछ के लिए रांची के एयरपोर्ट स्थित ईडी ऑफिस बुलाया था, लेकिन इससे पहले पंकज मिश्रा की तबीयत बिगड़ गई. जिस वजह से पंकज मिश्रा से पूछताछ नहीं हो सकी.
वहीं अस्पताल के डायरेक्टर डॉ विजय कुमार ने बताया कि सुबह में उन्हें पेट में ज्यादा दर्द की शिकायत पर भर्ती किया गया है. पेनक्रिएटाइटिस (पेनक्रियाज में संक्रामक) बीमारी है. अभी स्वास्थ्य स्थिर है. डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है. जल्द हालात में सुधार नहीं होने पर हायर सेंटर रेफर किया जाएगा. इधर, इसकी जानकारी मिलते ही मिलने वाले हॉस्पिटल पहुंचने लगे हालांकि डॉक्टर ज्यादा लोगों को मिलने की अनुमति नहीं दी और फिलहाल उन्हें रेस्ट करने के सलाह दी गई.
Average Rating