Ranchi :मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) का ड्रीम योजना सर्वजन पेंशन योजना में फिर से लापरवाही की बातें सामने आयी हैं. इसको लेकर CM ने नाराजगी जताई है. CM को जानकारी मिली कि धनबाद के तोपचांची प्रखंड के चिरुडीह गांव के सुनीता देवी के पति की मृत्यु लगभग 2 साल पहले हो चुकी है. लेकिन आज तक सुनीता देवी को विधवा पेंशन नहीं मिला. उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इसकी जानकारी के बाद CM ने उपायुक्त धनबाद को मामले की जांच कर सुनीता जी को मदद पहुँचाते हुए सूचित करने का आदेश दिया है.
जरूरतमंद पेंशन से न रहे वंचित
CM हेमंत सोरेन ने सभी उपायुक्तों को सर्वजन पेंशन योजना (Sarvajan Pension Yojana) से जोड़ने का पुनः आदेश दिया है. CM ने कहा राज्य में पेंशन से वंचित जरूरतमंदों को सर्वजन पेंशन से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. लाखों लोगों को योजना से जोड़ा जा चुका है. सभी DC कृपया सुनिश्चित करें कोई जरूरतमंद पेंशन से वंचित न रह जाए.
Average Rating