Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट में शह और मात का खेल जारी है. इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) को भी छुट्टी मनाने के लिए असम आना चाहिए. उन्होंने कहा, “मैं देश के सभी विधायकों को असम आने का न्योता देता हूं.” उन्होंने आगे कहा कि अगर बागी विधायक ज्यादा दिनों तक असम में रहते हैं, तो यह मेरे लिए अच्छी बात है. मैं सभी को आमंत्रित करता हूं. मैं CM उद्धव ठाकरे को भी छुट्टी पर असम आने का न्योता देता हूं. बता दें कि शिवसेना के 38 बागी विधायक गुवाहाटी के होटल में डेरा डाले हुए हैं जिसकी वजह से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार के अस्तित्व पर संकट पैदा हो गया है. महाराष्ट्र के विधायक विमानों से गुवाहाटी पहुंचे हैं.
महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने कहा कि वह टिप्पणी नहीं कर सकते क्योंकि वह बड़ा राज्य है. सरमा ने कहा, ‘मैं महाराष्ट्र पर टिप्पणी कैसे कर सकता हूं. वह बड़ा राज्य है. मुझे खुशी है कि लोग असम का चयन प्राथमिकता वाले स्थान के तौर पर कर रहे हैं.’ भाजपा नीत असम सरकार पर बाढ़ राहत कार्य को कथित तौर पर नजर अंदाज करने और महाराष्ट्र के विधायकों की मेजबानी करने में व्यस्त होने के लग रहे आरोपों पर सरमा ने कहा कि वह असम की राजधानी गुवाहाटी में मौजूद होटलों को इसलिए बंद करने का आदेश नहीं दे सकते क्योंकि राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति है.
#WATCH “…He (Maharashtra CM Uddhav Thackeray) should also come to Assam for vacation,” says Assam CM & BJP leader Himanata Biswa Sarma, in Delhi pic.twitter.com/vqtS5F6Jcr
— ANI (@ANI) June 24, 2022
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने कहा कि कहा, ‘मुझे नहीं पता कि इन लोगों की किस तरह की मानसिकता है. क्या मुझे गुवाहाटी के होटलों को बंद कर देना चाहिए क्योंकि राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ आई है. हम बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचा रहे हैं. कैसे मैं गुवाहाटी के होटलों को बंद कर सकता हूं. अगर कल, आप 10 दिनों के लिए गुवाहाटी आकर रहने का निर्णय करें तो क्या मुझे CM के तौर पर कहना चाहिए कि आप को नहीं आना चाहिए. सरमा ने कहा, ‘हमने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बहुत पैसा खर्च किया है. हम कहते हैं कि कामाख्या आएं, काजीरंगा आएं. अब क्या हमें उन लोगों को असम आने से रोकना चाहिए.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या शिवसेना के विधायकों को असम में ‘बंधक’ बनाकर रखा गया है तो सरमा ने कहा, ‘किस तरह का बंधक? वे होटल में हैं. वे खुश हैं. वे हमारे मेहमान हैं. आम तौर पर हम देखते हैं कि जो भी असम आ रहा है वह आराम महसूस करे.
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banarji) ने महाराष्ट्र के विधायकों को उनके राज्य में आने की पेशकश की है. इस बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने कहा कि बनर्जी असम आई ‘लक्ष्मी’ को अपने यहां ले जाना चाहती हैं. उन्होंने कहा, ‘बंगाल और असम में पर्यटन को लेकर हमेशा से प्रतिस्पर्धा रही है. ममता दी ‘लक्ष्मी’ को अपने यहां ले जाना चाहती हैं जो मेरे यहां आई हैं. अगर वे बंगाल गए तो बंगाल को GST मिलेगा. मैं ममता दी से कहना चाहता हूं कि जो असम आना चाहते हैं कम से कम उनको बख्श दें. उन्हें हमसे न छीनें. आपका राज्य बड़ा है.
Average Rating