CM सोरेन ने कहा कि हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं की दुनिया जहां चांद तक पहुंच गई है अपना राज्य जहां पहले खड़ा था आज भी वहीं खड़ा क्यों है, क्या कमी है.
Ranchi :मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने आज यानि बुधवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला के लिए 37 सहायक निदेशक और 56 वैज्ञानिक सहायकों को नियुक्ति पत्र (appointment letter) दिया. इस अवसर पर CM ने कहा कि अवर सेवा के पद पर 12000 नियुक्तियों के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है. राज्य सेवा आयोग को 40000 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रस्ताव भेजने जा रहे हैं. CM सोरेन ने यह भी कहा कि राज्य का विधि विज्ञान प्रयोगशाला इतना विकसित बनाएंगे कि दूसरे राज्यों के सैंपल भी झारखंड में जांच के लिए आएंगे. हम राज्य के सभी 5 प्रमंडल मैं फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री को विकसित करने की सोच रहे हैं.
CM सोरेन ने कहा कि हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं की दुनिया जहां चांद तक पहुंच गई है अपना राज्य जहां पहले खड़ा था आज भी वहीं खड़ा क्यों है, क्या कमी है. क्या हमारे पास दक्ष अधिकारी नहीं है जो इस राज्य को खींच कर आगे ले जा सकें. हम जड़ तक जाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, CM हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार पारा शिक्षकों ( Para Teachers) की समस्याओं का समाधान कर चुकी है. हर क्षेत्र में हम आगे बढ़ रहे हैं. 2 साल तक कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते झारखंड परेशान था. अब दौड़ने जा रहा है. नई नियुक्तियाें के लिए नियुक्ति नियमावली बनाने में थोड़ा विलंब हुआ. अब नियुक्तियां तेज होंगी. कुछ दिन पहले कृषि विभाग (Agriculture Department) में 100 पदाधिकारियों को नियुक्त किया था. सरकार हर विभाग में खाली पदों को भरने के लिए तत्पर है. राज्य सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा नियुक्तियां हो और झारखंड के युवाओं को रोजगार मिले. झारखंड विकास के पथ पर आगे बढ़े.
CM सोरेन ने आगे कहा कि गृह कारा और आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा के बाद मैंने जेल के कैदियों की समीक्षा की थी. समीक्षा के दौरान जानकारी मिली थी 90 प्रतिशत कैदी आदिवासी समूह से हैं. कोई मुर्गी चोरी तो कोई बकरी चोरी तो कोई पेड़ काटने के जुर्म में बंद है. जिसकी अधिकतम सजा 3 साल है. लेकिन इन कैदियों ने 5 साल तक जेल में काट लिया है.
CM सोरेन ने आगे कहा कि ऐसे कैदियों को जेल से निकल जाना चाहिए था, लेकिन उनके पास अपना कोई पूछने वाला नहीं है, जो उसे जेल से बाहर निकाल सके. राज्य सरकार इन कैदियों को बाहर निकालने पर विचार कर रही है. इस दिशा में राज्य सरकार ने पहल शुरू कर दी है. वहीं, अपने संबोधन में CM ने एक बार फिर केंद्र सरकार (Central Government) पर 1 लाख 36 हजार करोड़ के बकाया की बात दुहराई.
Average Rating