Ranchi: BCCI के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ चौधरी (Amitabh Choudhary) के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) उनके आवास पहुंचे उन्होंने पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि JPSC के चेयरमैन के रूप में रहे अमिताभ चौधरी जी का आज सुबह अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. अमिताभ चौधरी का परिचय देना बहुत छोटा होगा. उन्होंने अपने कर्तव्य और कार्यों को इस तरीके से लोगों के बीच रखा जिनको सभी लोगों ने सराहा है. काफी जिंदादिल इंसान आज हम लोगों ने खोया है. मुझे लगता है कि उनकी कमी सभी को खलेगी. पूरे राज्य को खलेगी और विशेष कर नौजवान आने वाली पीढ़ी जो खेल से जुड़े हुए लोग हैं. उनको आगे बढ़ने का आने वाली पीढ़ी को भी लाभ मिलेगा. अमिताभ चौधरी की झारखंड को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में भी अहम भूमिका रही है. इस व्यक्तित्व को हर शख्स आने वाले वक्त में याद करेगा. वहीं, अमिताभ चौधरी के अंतिम दर्शन और परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए क्रिकेटर सौरभ तिवारी (Cricketer Saurabh Tiwari) भी उनके घर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी.
आप को बता दें कि अमिताभ चौधरी का अंतिम संस्कार हरमू स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा. इससे पहले धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में पार्थिव शरीर को आम लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा. अमिताभ चौधरी की एक बहन विदेश में रहती है, जिसके आने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Average Rating