Jharkhand Politics: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष बोला हमला, कहा- षड़यंत्रकारी जाल बिछा रहा है, वो सभी जाल कुतर दिए जाएंगे

jharkhandtimes

Chief Minister Hemant Soren attacked the opposition, said - the conspirator is laying a trap
0 0
Read Time:2 Minute, 18 Second

Ranchi: झारखंड में राजनितिक उठा-पटक के बीच हेमंत सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना राज्य में लागू करने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को आभार प्रकट करने का सिलसिला जारी है. रविवार को भी कई कर्मचारियों ने CM का आभार जताया. इस मौके पर सीएम ने विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष हमारे लिए लगातार जाल बिछा रहा है, लेकिन हर बार हाथ खाली हो रहा है. CM ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरीके से विपक्ष षड़यंत्रकारी जाल बिछा रहा है, वो सभी जाल कुतर दिए जाएंगे. कहा कि उनके द्वारा जाल जो हमारे लिए बिछाए हैं, उसी जाल में विपक्ष खुद फंस जाएंगे. वो जिस मंसूबे से आगे बढ़ रहे हैं, उसमें कभी कामयाब नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि जनता उनके हर कारनामे को देख रही है.

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. पहले से ही विपक्ष मुद्दा विहीन है. ये सिर्फ जनता द्वार चुनी गयी सरकार को ऐन-केन-प्रकारेण हटाने में व्यस्त है. वर्तमान सरकार राज्य में लगातार विकास के कामों को कर रही है, वहीं विपक्ष केवल खामियां निकालने में जुटी है. जनता सब देख रही है और इसका जवाब भी राज्य की जनता समय आने पर देगी. वहीं, झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार को है. इस सत्र में हेमंत सरकार अपना विश्वास मत पेश करेगी. इस मुद्दे पर सीएम ने कहा कि अभी तो सत्र होने में कुछ समय है. सत्र के आहूत होने पर ही पता चलेगा. थोड़ा समय बीतने दीजिए. देखिएगा कि विपक्ष के सपने चकनाचूर होंगे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment