सरायकेला: सरायकेला के छऊ गुरु सह राजकीय छऊ कला केंद्र के निदेशक तपन पटनायक को आज संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित किया गया. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शनिवार को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) ने छऊ गुरु तपन पटनायक को छऊ नृत्य कला के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया. आपको बता दें कि छऊ गुरु तपन पटनायक राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी छऊ नृत्य पेश कर चुके हैं. इन्होंने कई छऊ नृत्यों की रचना की है. संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार भारत में कला के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार है.
आपको बता दें कि सरायकेला छऊ महोत्सव को राजकीय महोत्सव घोषित कराने में तपन पटनायक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. छऊ गुरु तपन पटनायक ने न केवल राज्य के सरायकेला बल्कि खरसावां और मानभूम शैली छऊ नृत्य के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वहीं, महिलाओं को सरायकेला छऊ नृत्य कला में लाने में भी तपन पटनायक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. तपन पटनायक ने छऊ नृत्य की शिक्षा बाल्यावस्था में ही लेनी शुरू की थी. किशोरावस्था आते-आते कई नृत्यों में पारंगत हो गए. वे राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी छऊ नृत्य पेश कर चुके हैं. तपन पटनायक कई छऊ नृत्यों की रचना भी कर चुके हैं.
Average Rating