Charta: अंतर्राज्यीय गिरोह के शराब तस्करों के खिलाफ चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के गणेशीडाहा गांव में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. इतना ही नहीं शराब रखने के लिए बनाए गए 2 बंकरों का भी उद्भेदन हुआ है. बंकरों में करीब 4 सौ पेटी शराब रखी हुई थी. बंकर के साथ शराब की पेटियां भी नष्ट कर दी गई हैं. छापेमारी में तीन सौ पेटी शराब जब्त की गई है. उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने जिले में अबतक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई की है.
वहीं, पुलिस के मुताबिक, इस शराब की तस्करी बिहार में की जानी थी. छापेमारी के बाद उत्पाद अधीक्षक का कहना है कि वे लगातार अवैध शराब कारोबार करने वालों के खिलाफ छापेमारी कर रहे हैं और किसी भी तरह से इलाके में शराब की तस्करी नहीं करने दी जाएगी. बताया गया कि छापेमारी अभियान के दौरान गणेशीडाहा गांव निवासी संजय भुइयां के नवनिर्मित प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास से 60 पेटी, तस्कर उपेंद्र यादव के घर के बगल से 70 पेटी तथा जंगल में खुली स्थान से 170 पेटी शराब बरामद की गई. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी अभियान के दौरान दो बंकर का खुलासा हुआ है. जिसमें करीब 4 सौ से ज्यादा शराब की पेटियां छुपाकर रखी गई थीं. बंकर को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया.
Average Rating