झारखंड में बारिश के आसार, और कुछ राज्यों में ऑरेंज अलर्ट!

jharkhandtimes

Chances of rain in Jharkhand, and orange alert in some states!
0 0
Read Time:3 Minute, 4 Second

रांची : झारखण्ड में एक बार फिर मौसम करवट ले सकती है. राजधानी रांची समेत आसपास के कई हिस्सों में शुक्रवार (3 नवंबर) को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. कल रांची में दोपहर 2 बजे के बाद कुछ देर तक बारिश होती रही. वहीं इससे पहले भी सुबह करीब 5 बजे के आसपास बारिश हुई थी. इसके बाद चारों तरफ ​
थोड़ा बादल छाए हुए थे. वहीं बता दें कि, मौसम विज्ञान ने राज्य के मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया था कि प्रदेश के कई हिस्सों में आने वाले कुछ दिनों हल्के से माध्यम दर्जे की बारिश होगी. इसके बाद बादल थोड़े से बादल छाए रहेंगे और इसके बाद प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी जिससे ठंड में भी बढ़ोत्तरी होगी और लोगों को ठंड महसूस होगा.

वहीं मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दरअसल इस वक़्त पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, उसके असर से ही यह बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, 4 नवम्बर को झारखण्ड के कुछ जिलों में बारिश के संभावना बनी है. वैसे तो अभी झारखण्ड में तापमान सामान्य बना हुआ है, वहीं 4 नवंबर को संथाल परगना प्रमंडल और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के कई हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना जताई है. झारखण्ड में 5 नवंबर के बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है इसके साथ ही राज्य में ठंड और बढ़ेगी. 5 और 6 नवंबर को राज्य के कई हिस्सों में सुबह के समय कोहरे और धुंध देखने को मिलेंगे.

जाने आज इन जिलों में हो सकती है बारिश..

मौसम विभाग ने चार नवम्बर तक झारखण्ड के कुछ जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है. वैसे तो अभी राज्य में तापमान सामान्य बना हुआ है, 4 नवम्बर तक बारिश के बार तापमान में गिरावट की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक जामताड़ा, लोहरदगा, धनबाद, गुमला, बोकारो, रांची, रामगढ़, सिमडेगा, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम में बारिश का असर दिख सकता है. रांची मौसम केन्द्र के प्रमुख अभिषेक आनन्द ने इसकी जानकारी दी!

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment