Ranchi :केंद्र सरकार (Central Government) ने झारखंड को ग्रामीण विकास के लिए 12000 करोड़ रुपए दिए है. रांची सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth) के सवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के अधीन चल रही कई योजनाएं झारखंड में भी काम हो रहा है. जिन योजनाओं पर झारखंड में काम हो रहा है, उसमें प्रमुख रूप से ग्रामीण विकास क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल है. इसके लिए निर्गत की गई रकम का आंकड़ा भी केंद्रीय मंत्री ने मुहैया कराया है.
केंद्र सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 2019-20 में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान को 1.8 करोड़, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम को 271 करोड़, मनरेगा योजना को 1311 करोड़, PM ग्रामीण आवास योजना को 2442 करोड़, PM ग्राम सड़क योजना को 214 करोड़ और दीनदयाल अंत्योदय योजना आजीविका मिशन को 248 करोड़ रुपए की रकम निर्गत की गई. वहीं इन्हीं योजनाओं में वर्ष 2020-21 में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत 41 करोड़, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान को 4 करोड़, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम को 290 करोड़, मनरेगा योजना को 3489 करोड़, PM ग्रामीण आवास योजना को 3348 करोड़ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को 293 करोड़, दीनदयाल अंत्योदय योजना आजीविका मिशन को 258 की राशि दी गई है.
वहीं भूमि संसाधन विभाग के द्वारा डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (Digital India Land Records Modernization Program) के तहत 25 करोड़ रुपए निर्गत किए गए हैं और वाटर सेट विकास घटक PM कृषि सिंचाई योजना के तहत 2019-20 में 36 करोड़ और 2020 में 41 करोड़ जारी किए गए थे.
Average Rating