नये साल के स्वागत में करोड़ों की शराब पी कर मनाया गया जश्न , नई रिकार्ड बना झारखंड में 45 करोड़ की शराब की…..

jharkhandtimes

Celebration of new year by drinking liquor worth crores, new record made in Jharkhand, liquor worth 45 crores.....
0 0
Read Time:2 Minute, 33 Second

नये साल : के स्वागत में झारखंड में शराब की बिक्री के रिकार्ड टूट गये। झारखंड में करीब 45 करोड़ रुपए के शराब का बिक्री किया गया हैं वहीं सिर्फ रांची में 31 दिसंबर को 4.53 करोड़ रुपए की शराब बेची गयी। रांची में शराब की सेल का यह नई रिकार्ड है। इससे पहले जो शराब की सेल का आंकड़ा था वह 3 करोड़ रुपए का था। 31 दिसंबर की सेल ने पहले के पुरे रिकार्ड तोड़ दिए। 1 जनवरी को भी रांची में बहुत शराब की बिक्री हुई है। इसके ऑफिसियल आंकड़े अब तक जारी नहीं किए गये हैं लेकिन विभाग के जानकारी के अनुसार रांची में 3 करोड़ से अधिक शराब की बिक्री हुई है।

नई रिकार्ड 45 करोड़ का आंकड़ा पार

भले ही एक जनवरी को हुई बिक्री के ऑफिसियल आंकड़े अब तक नहीं आये हों लेकिन आंकड़ा के आधार पर ही इन दो दिनों के आंकड़े को जोड़कर देखें तो आंकड़ा 7 करोड़ को पार करने का अनुमान लगाया जा रहा है। नये साल के जश्न में यह आंकड़ा सिर्फ रांची का है। नये साल में पूरे झारखंड में हुई शराब की बिक्री का आकलन करें यो यह आंकड़ा 45 करोड़ के आसपास पहुंच गया ।

एक महीने में 24 करोड़ की बिक्री

31 दिसंबर को राज्य भर में 24 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड शराब की बिक्री हुई थी। अनुमान है कि 1 जनवरी को लगभग 20 से 21 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई है। इन दोनों आंकड़ों को सामने रखेंगे तो यह आंकड़ा लगभग 45 करोड़ रुपए का बनता है।

दिसंबर महीने में 330 करोड़ रुपए की शराब बेची गयी

झारखंड में नये साल के स्वागत में लोग लगभग 45 करोड़ रुपये की शराब पी गये। सिर्फ दिसंबर माह की बात की जाये, तो राज्य में लगभग 330 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई है और नवंबर में 279 करोड़ व अक्तूबर में 309 करोड़ की शराब बेची गयी है।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment