झारखंड में बंधु तिर्की के आवास पर CBI रेड: पूर्व मंत्री ने कहा- 9 घंटे की छापेमारी में CBI को क्या मिला सार्वजनिक करे

jharkhandtimes

CBI raid on brother Tirkey's residence in Jharkhand
0 0
Read Time:2 Minute, 57 Second

Ranchi :नेशनल गेम घोटाले को लेकर बीते दिन पूर्वमंत्री बंधु तिर्की के बन्हौरा स्थित पैतृक आवास और रांची के मोरहाबादी स्थित सरकारी आवास पर छापेमारी की गई थी. 9 घंटे तक चली CBI की छापेमारी के बाद शुक्रवार को कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Media Conference) की. इस बीच उन्होंने CBI को छापेमारी में जो कुछ मिला है, उसे सार्वजनिक करने की मांग की है. वहीं, बंधु तिर्की ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर जमकर भड़ास निकाला. उन्होंने कहा कि सीबीआई रेड के बाद तो रघुवर दास कहते फिर रहे हैं कि एक– दो दिन में बंधु तिर्की भीतरे चल जाएगा.

वहीं, प्रेस वार्ता में बंधु तिर्की ने कहा कि ED और CBI इन दिनों झारखंड में ज्यादा सक्रिय हैं. बंधु तिर्की ने कहा कि ऐसा होना भी चाहिए ताकि जो लोग भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं उन पर कार्रवाई हो सके. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से राज्य बदनाम होता है और लोगों की गाढ़ी कमाई चंद लोगों के हाथ में चली जाती है. लेकिन उनके जैसे नेता के बन्हौरा स्थित पैतृक आवास और रांची के मोराबादी आवास में जिस तरह से सीबीआई की टीम ने उनकी अनुपस्थिति में 9 घंटे तक छापेमारी की और राज्य में एक माहौल बनाने की कोशिश की वह ठीक नहीं था. बंधु तिर्की ने कहा कि CBI की टीम को उनके घर से सरसों के दाने के बराबर भी कुछ हासिल नहीं हुआ है.

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बंधु तिर्की ने कहा कि जिस खेल घोटाला के तहत छापा मारा गया, उससे जुड़ी क्लोजर रिपोर्ट CBI ने पहले ही दे दिया है, फिर भी इसको आधार बनाकर 9 घंटे तक CBI ने कार्रवाई की. बंधु तिर्की ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी उपचुनाव से पहले उसके खिलाफ CBI का उपयोग किया गया हो. जब वे कोलेबिरा उपचुनाव में प्रचार करने गये थे, तब तत्कालीन CM रघुवर दास ने CBI का उपयोग किया. आज जैसे मांडर उपचुनाव तिथि की घोषणा हुई, तुरंत ही CBI का छापा उनके आवास में पड़ गया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment