Ranchi: बिहार के पूर्व CM और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अब इलाज के लिए सिंगापुर जा सकेंगे. CBI अदालत ने RJD सुप्रीमो लालू यादव के पासपोर्ट रिलीज की मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही लालू के इलाज के लिए विदेश जाने की चर्चा को अब विरोम लग गया है. 24 सितंबर को लालू को सिंगापुर के डॉक्टरों ने इलाज संबंधी अप्वांइटमेंट दे रखा है. बता दें कि सीबीआई कोर्ट में लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने आवेदन दाखिल करते हुए दो महीने के लिए पासपोर्ट रिलीज करने का आग्रह किया था. जिस पर सीबीआई की ओर से पक्ष रखा गया. शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद न्यायालय ने पासपोर्ट रिलीज करने की अनुमति दे दी है.
वहीं, लालू प्रसाद के वकील अनंत विज ने जानकारी देते हुए कहा कि हमलोगों ने अदालत से दो महीने के लिए पासपोर्ट रिलीज करने की मांग की थी. गौरतलब है कि वर्तमान समय में जमानत पर रह रहे लालू प्रसाद का पासपोर्ट CBI कोर्ट के आदेश पर जमा है. CBI कोर्ट से लालू प्रसाद की ओर से सिंगापुर जाने के लिए पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश देने की मांग पिछले दिनों की गई थी. बता दें कि साल 2017 लालू यादव का पासपोर्ट जब्त था.
Average Rating