Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में एक युवक ने कार खरीदी, लेकिन उसमें डेढ़ महीने बाद ही खराबी आ गई। युवक का कहना है कि कार में एक के बाद एक इतनी गड़बड़ी हुईं कि परेशान हो गया. जब वह सगाई की रस्म करने ससुराल पहुंचा तो वहां भी कार खराब हो गई। जब कंपनी को कॉल किया तो वहां भी तुरंत सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद कार को गधे से खिंचवाकर शोरूम पहुंचाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है मामला
दरअसल, उदयपुर के सुंदरवास निवासी राजकुमार पूर्बिया ने क्रेटा कार खरीदी थी। कार खरीदने के डेढ़ महीने बाद ही उसमें खराबी आना शुरू हो गई। एक दिन राजकुमार जब इंगेजमेंट में गए थे तो वहां भी कार खराब हो गई. राजकुमार ने कंपनी को कॉल कर जानकारी दी और कार जे जाने को कहा, लेकिन कंपनी ने समय देते हुए तुरंत मौके से कार को ले जाने में असमर्थता जता दी।
कार शोरूम प्रबंधन के इस व्यवहार से कार मालिक इतना दुखी हो गए कि उन्होंने विरोध का अनूठा तरीका खोज निकाला। राजकुमार ने अपनी नई कार को गधे खिंचवाया और शोरूम पर जा पहुंचे, जहां कंपनी के शोरूम और उनके कर्मचारियों के व्यवहार के खिलाफ विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया।
#Udaipur: डेढ़ माह में खराब हुई 18 लाख की #ह्युंडई कार, मालिक ने गधों से खिंचवाकर वापस शोरूम भेजी, pic.twitter.com/IOJ7eZmXkQ
— Mαɳιʂԋ Kυɱαɾ αԃʋσƈαƚҽ 🇮🇳🇮🇳 (@manishkumarttp) April 26, 2023
हालांकि, इस मामले को लेकर कार मालिक राजकुमार का कहना है कि उन्होंने क्रेटा कार की सेकेंड टॉप मॉडल करीब 18.50 लाख रुपये में खरीदी थी, लेकिन कार खरीदने के बाद एक से डेढ़ महीने में ही प्रॉब्लम शुरू हो गई. जब कार अपनी इंगेजमेंट में लेकर पहुंचा तो वहां भी कार बंद हो गई।
वहीं, राजकुमार ने कहा कि इसके बाद कंपनी को कॉल करके कार ले जाने को कहा, लेकिन कंपनी ने कार ले जाने के लिए सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक का समय बताते हुए असमर्थता जता दी. इसके बाद राजकुमार पूर्बिया दूसरे ही दिन कार को गधे से खिंचवाते हुए शोरूम पर पहुंच गए और शोरूम प्रबंधन के रवैये को लेकर विरोध जताया।
Average Rating