Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है। सूबे की राजधानी शिमला के रोहड़ू (Rohru of Shimla) में एक कार खाई में गिरी है। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। सभी कार सवार शादी समारोह से लौट रहे थे कि इस दौरान आधी रात को रोहडू क्षेत्र के गाँव छुपाडी के साथ इनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। शिमला की एसपी मोनिका भुटूंगरू (SP Monica Bhutungroo) ने हादसे की पुष्टि की है।
शिमला पुलिस के मुताबिक, हादसे में शिकार हुई गाड़ी टाटा पंच (TATA PUNCH) अभी हाल ही में खरीदी गई थी। गाड़ी में सवार चारों लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। हालांकि, देर रात को कैसे हादसा हुआ इसकी जांच की जा रही है।
वहीं हादसे में मारे गए गए लोगों की पहचान देविंदर अत्री पुत्र नोखराम गाँव भोलाड़, जुब्बल, त्रिलोक राकटा पुत्र स्व. कलम सिंह, आशीष पुत्र स्व. हुमा नंद, कुलदीप पुत्र स्व. अर्ग सिंह के रूप में हुई है। सभी एक ही गांव के रहने वाले थे।
बताया जा रहा है कि भोलाड निवासी देविंद्र (Devindra) अपने 3 साथियों के साथ अपनी गाडी से वापस गांव लौट रहा थे, लेकिन देर रात को गाडी छुपाडी गांव के करीब पगडंडी से गिर गई। वहीं बुधवार देर रात को हुए इस हादसे का पता गुरुवार सुबह तब पता चला जब घास लेने खेत जा रही गांव की एक महिला की नजर दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी पर पड़ी।
Average Rating