दिल्ली में कार ने बस में मारी टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर

jharkhandtimes

0 0
Read Time:3 Minute, 3 Second

Road Accident In Delhi : राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सुबह के समय डीटीसी की क्लस्टर बस और i20 कार के बीच जबरदस्त टक्कर हुई, जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि डीटीसी की बस खड़ी हुई थी तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार i20 कार सीधे डीटीसी बस से जा टकराई। इस हादसे में कार का आधा हिस्सा बस के अंदर चला गया। हादसे की शिकार कार में 5 लोग बैठे हुए थे और साथ ही एक छोटा बच्चा भी था। ये सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने 3 को मृत घोषित कर दिया है, बाकी सभी घायलों का इलाज लगातार जारी है।

जानकारी के लिए आप को बता दे की, कार में सवार परिवार हिमाचल से वापस आ रहा था। नंगली हाईवे के पास पहुंचा ही था, तभी बस स्टैंड पर खड़ी डीटीसी क्लस्टर बस (DTC Cluster Bus) से कार जा टकराई। बताया जा रहा है कि कार चालक नींद के झोंके में था, जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ. कार रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हादसे के बाद कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

वहीं, इस हादसे में मृतकों की पहचान 50 साल की जमुना, 26 साल की ज्योति और 28 साल की निशा के रूप में हुई है, जबकि अनु नाम के एक व्यक्ति और अथर्व नाम के 2 साल के बच्चे की हालत गंभीर है। इन दोनों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल से फोर्टिस हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, जहां वे जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, जमुना और ज्योति को 3 तारीख को हांगकांग वापस जाना था। हांगकांग में ये दोनों अपना एक होटल चलाते हैं और परिवार से मिलने के लिए भारत आए हुए थे। हिमाचल से वापस आते हुए यह दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें 3 लोग की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेज दिया, दूसरी तरफ घायल बच्चे और अनु नाम के व्यक्ति का इलाज फोर्टिस हॉस्पिटल में जारी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment