Karnataka News: कर्नाटक के बेलगावी जिले के चिंचनूर में बृहस्पतिवार को तड़के तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक गाड़ी पेड़ से टकरा गई, जिससे 3 महिलाओं समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी, पुलिस ने बताया कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छठे व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, जिले के रामदुर्ग तालुक में हुल्कुंद गांव से कुछ लोग सावदत्ती स्थित रेणुका यल्लम्मा मंदिर जा रहे थे, तभी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क के किनारे लगे एक पेड़ से टकरा गया।
हालाकिं, कर्नाटक के सिंचाई मंत्री गोविंद कारजोल (Irrigation Minister Govind Karjol) ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की ऐलान की है. रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में घायल हुए कुल 16 लोगों का फिलहाल इलाज चल रहा है। हुलकुंडा गांव के करीब 23 श्रद्धालु मंदिर जा रहे थे. घायलों का गोकक और रामदुर्गा के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. मृतकों की पहचान हनुमप्पा (25 वर्ष), दीपा (31 वर्ष), कुमारी सविता (11 वर्ष), मारुति (42 वर्ष) और इंद्र (24 वर्ष) के रूप में हुई है। वे कर्नाटक के बेलगावी जिले के हुलकुंडा गांव के रहने वाले थे।
वहीं, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। अधिकारियों को घायलों के लिए उचित उपाय करने का निर्देश दिया गया है। इस घटना के बारे में बात करते हुए सीएम बोम्मई ने कहा, “6 लोगों की मौत हो गई है। मैं इस संबंध में अधिकारियों के संपर्क में हूं. मैंने आज सुबह भी बात की. सरकार इलाज का ध्यान रखेगी. मामले में एक जांच भी शुरू की गई है.” एसपी संजीव पाटिल के मुताबिक रामदुर्गा जिले के कड़ाकोल थाने में मामला दर्ज किया गया है।
Average Rating