NTPC आईटीआई से उत्तीर्ण एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 30 विद्यार्थियों का कराया गया कैम्पस प्लेसमेंट

jharkhandtimes

Campus Placement done for 30 students passing and getting training from NTPC ITI
0 0
Read Time:3 Minute, 14 Second

Hazaribagh :एनटीपीसी आईटीआई में रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसमें मारुति सुज़ुकी तथा एमआरएफ़ टायर्स कंपनी के द्वारा इंटरव्यू लेकर विद्यार्थियों का का चयन किया गया। कैंपस प्लेसमेंट में कुल 40 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से 30 विद्यार्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में साक्षात्कार देने आए युवाओं में कुछ ऐसे भी युवा देखने को मिले जिन्होंने दोनों कंपनियों में साक्षात्कार दिया एवं उनका चयन भी हो गया। हालांकि युवाओं ने कहा कि जिस कंपनी में उन्हें बेहतर भविष्य मिलेगा वह उसी कंपनी में जॉइनिंग लेंगे।

इंटरव्यू में चयन के उपरांत कंपनी के मानव संसाधन विभाग द्वारा छात्र छात्राओं को ऑफर लेटर दिया गया। कंपनी के तरफ से मानव संसाधन विभाग के अधिकारियों ने छात्रों की स्किल की तारीफ की।

प्लेसमेंट में भाग लेने वाले सभी विध्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के महाप्रबंधक श्री प्रशांत श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा का संबंध विकास से होना चाहिए एवं इस संस्थान में विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की ट्रेनिंग की आवश्यकता पड़े तो एनटीपीसी हमेशा मदद करने के लिए तैयार है।

आपको बता दें की एनटीपीसी आईटीआई कॉलेज की फीस मात्र 100 रुप्य प्रति महीने है तथा यहाँ पढ़ने वाले सभी बच्चों को कुशल शिक्षकों के विशेष देख रेख में ट्रेन किया जाता है। कॉलेज के प्राचार्य श्री मिथिलेश उपाध्याय कहते हैं की गरीब लोगों के लिए काफी कुछ करना चाहता हूँ ताकि होनहार बच्चों को पढ़ाई के लिए संघर्ष न करना पड़े तथा हमारे देश और गाँव का नाम और ऊँचा हो।

वहीं विध्यार्थियों के माँ-बाप का कहना है की हम सभी एनटीपीसी के शुक्रगुजार हैं की हमारे बच्चों को इस छोटे से गाँव में पढ़ा-लिखा कर काबिल बना रही है। हमारे लिए ये बहुत खुशी की बात है की हमारे बच्चें बड़ी कम्पनियों में अच्छे पदों पर अब नौकरी करेंगे।

इस अवसर पर परियोजना के आरएनआर विभाग के महाप्रबंधक मोहम्मद फैज तैयब, वरिष्ठ प्रबंधक देवराज आनंद, आईटीआई कॉलेज प्राचार्य मिथिलेश उपाध्याय, अनुदेशक मो॰ इरफान, प्रदीप कुमार एवं सभी शिक्षक गण उपस्थित रहें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment