Job News: 420 पदों पर बहाली के लिए कल रांची में लग रहा है कैंप, 12 से 20 हजार तक मिलेगी सैलरी

jharkhandtimes

Camp is being organized in Ranchi tomorrow for the reinstatement of 420 posts.
0 0
Read Time:2 Minute, 5 Second

Ranchi: झारखंड के राजधानी रांची में अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर में 18 अगस्त को भर्ती कैंप लग रहा है. सुबह 10 बजे से 4 बजे तक यह कैंप चलेगा. यहां तीन निजी कंपनियों में बहाली की जायेगी. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन अपने निकटतम नियोजनालय में जाकर करवा सकते हैं. अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे से लेकर 11.30 बजे तक अपनी उपस्थिति देनी होगी. इसके बाद वे कैंप में शामिल हो सकते हैं. www. rojgar.jharkhand.gov.in / www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. जिनका रजिस्ट्रेशन पहले हो चुका है, उन्हें रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा.

भर्ती कैंप को लेकर अवर प्रादेशिक नियोजनालय के नियोजन पदाधिकारी ने कहा है कि रिक्ति निजी क्षेत्र की है. कैंप के लिए 3 कंपनियों के द्वारा अलग-अलग पदों पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा. चयनित अभ्यर्थी को काम के अनुरूप 12,000 से लेकर 20,000 रुपये तक सैलरी दी जाएगी. वहीं, बहाली के आयी कंपनियों में सुजुकी मोटर्स गुजरत (Suzuki Motors Gujarat) की तरफ से 200 पदों पर बहाली, एलआइसी इंडिया (LIC India) की तरफ से 10 पदों और बेस्ट जॉब (Best Job) की तरफ से 210 पदों पर बहाली की जानी है. इन कंपनियों में सिक्योरिटी गार्ड, डिलीवरी ब्वॉय, एंबुलेंस ड्राइवर, कॉल सेंटर, एलआईसी एजेंट, 108 एंबुलेंस कॉल सेंटर, वेयर हाउस पैकिंग, वेयर हाउस लोडिंग-अनलोडिंग आदि पद पर बहाली ली जायेगी. कैंप में मूल प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होना है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
100 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment