Politics In Jharkhand: सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान, कहा- CM सोरेन और बसंत सोरेन की सीट पर अक्टूबर या नवंबर में होगा उपचुनाव

jharkhandtimes

By-election on the seat of CM Hemant and Basant Soren in October or November: Nishikant Dubey
0 0
Read Time:2 Minute, 36 Second

Ranchi :झारखंड के गोड्डा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद डा निशिकांत दुबे (MP Dr Nishikant Dubey) ने बड़ा बयान दिया है. सांसद डा निशिकांत दुबे ने दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बहुत जल्द दुमका और बरहेट में उपचुनाव होंगे. भाजपा कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारियों में जुट जाना चाहिए ताकि इस राजतंत्र को उखाड़ फेंका जा सके. आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में पेशी के लिए दुमका कोर्ट आए सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission) का क्या डिसीजन आता है यह तो आने वाले समय में पता चलेगा. लेकिन जिस तरह भाजपा ऑफिस ऑफ प्रॉफिट (Office Of Profit) के मामले में चुनाव आयोग गई है और जो कानून के जानकार हैं उनसे प्राप्त फीडबैक के आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन पर कार्रवाई होगी और अक्टूबर या नवंबर में दुमका और बरहेट विधानसभा का उपचुनाव होंगे.

सांसद निशिकांत दुबे सिर्फ इसी बात पर नहीं रुके कि दुमका और बरहेट विधानसभा उपचुनाव होगा बल्कि उन्होंने BJP कार्यकर्ताओं से अपील किया कि आप इन दोनों जगह के चुनाव की तैयारियों में अभी से जुड़ जाए और अपनी जीत सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में एक परिवार लंबे वक्त से राजतंत्र की तरह शासन चला रहा है, उसे उखाड़ फेंकने का सही समय आया है. उन्होंने कहा कि यह राज्य सिर्फ एक परिवार के लिए नहीं बना था. सांसद ने कहा कि इन दोनों विधानसभा के उपचुनाव की तिथि जब घोषित हो जाती है तो मैं अपनी पार्टी से आग्रह करूंगा कि मुझे इन दोनों सीट के जीत रणनीति बनाने के लिए पर्याप्त स्पेस दे. इसके साथ ही पार्टी के वरीय नेताओं का भी सहयोग लूंगा. उन्होंने कहा कि दावा किया कि हमारी जीत सुनिश्चित होगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment