इंदौर: मध्य प्रदेश से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. जहां सागर जिले के छानबीला थाना क्षेत्र के निवार घाटी पर शनिवार सुबह इंदौर से छतरपुर जा रही बस पलट गई. इससे 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग जख्मी हो गए। घायलों को शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. यहां से कुछ यात्रियों को गंभीर चोट आने पर उन्हें सागर रेफर कर दिया गया है.
दरअसल, हादसे के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंच कर स्थानिय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दी. और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
वहीं, बताया जा रहा है कि गोल्डन ट्रेवल्स बस इंदौरे से छतरपुर जा रही थी, तभी सुबह 6 बजे के करीब निवार के पास घाटी में मुड़ते समय असंतुलित होकर पलट गयी। जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि 35 लोग जख्मी हो गए. हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गयी। जिस समय बस दुर्घटनाग्रस्त हुई उस समय यात्री गहरी नींद में थे.
Average Rating