उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बारातियों से भरी बस के 500 फीट गहरी खाई में गिरने की खबर मिल रही है. जिसमे 45 लोग सवार बताए जा रहे हैं. इस बस दुर्घटना में 9 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है जबकि 35 यात्रियों की तलाश जारी है.स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू टीम से दो कदम आगे निकलते हुए वो रोल निभाया। राहत कार्य के लिए स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स (SDRF) की टीम को रवाना कर दिया गया है.
हरिद्वार के लालढांग से काड़ागांव जा रही थी
ये बस 45 से ज्यदा बारातियों को लेकर हरिद्वार के लालढांग से काड़ागांव जा रही थी। जहां सिमड़ी गांव के पास ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया। हादसे में 30 से अधिक की मौत हादसे में 30 से अधिक की मौत।
गहरी खाई और मुश्किल पहाड़ी हालात। बारातियों के रेस्क्यू में यही बड़ी चुनौतियां थीं। सबसे पहले स्थानीय लोग पहले ही घटना स्थल पर पहुंचे।वहां के स्थानीय लोग मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर ये बरातियों को ढूंढते रहे।
SDRF की टीम हादसे के करीब लगभग 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची। स्थानीय लोग और पुलिस ने 9 लोगों को बचा चुकी थी।वहां के लोगों ने बताया कि जब हमने मोबाइल की लाइट में बारातियों को खोजना शुरू किया तो कुछ शव ऐसे दिखे, जो कई टुकड़ों में बंट चुके थे। कई घायल भी थे, जिन्हें वक्त पर इलाज मिल गया।
Average Rating