New Delhi :भारत नियंत्रित जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक बस के गहरी खाई में गिरने के कारण भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के 7 जवानों की मौत हो गई जबकि 32 अन्य घायल हो गए. घायल जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर स्थित आर्मी हॉस्पिटल में एयरलिफ्ट किया गया है. सभी जवान अमरनाथ यात्रा से ड्यूटी कर लौट रहे थे.
बताया बजा रहा है कि जवान अमरनाथ यात्रा के स्टार्टिंग पॉइंट चंदनवाड़ी से पहलगाम आ रहे थे. बीच में ही ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी. स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि घायल कर्मियों को हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया है. वहीं, अनंतनाग के डिप्टी कमिश्नर डॉ. पीयूष सिंगला ने दैनिक भास्कर को बताया कि जीएमसी अनंतनाग, जिला अस्पताल अनंतनाग और एसडीएच सीर में घायल जवानों का इलाज किया जा रहा है. हादसे की खबर मिलते ही 19 एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया था.
Average Rating