रायगंज : पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज में प्रवासी श्रमिकों को झारखंड से लखनऊ ले जा रही एक प्राइवेट बस कल देर रात अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी. दर्दनाक हादसे में एक बच्चे और महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 30 लोग जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज थाने के रूपहार में 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस दर्दनाक हादसे के बाद चारो ओर कोहराम मच गयी. हादसा के फौरन बाद रायगंज थाने की पुलिस और दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच कर राहत काम शुरू कर दी. खाई में गिरी बस में फंसे लोगों को निकालने के लिए स्थानीय लोग भी मदद करने के लिए जुट गए.
हादसे में जख्मी प्रवासी श्रमिकों को बस से निकालकर रायगंज सरकारी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल ले जाया गया. जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को जायजा ले रहे हैं. बस में सवार एक प्रवासी श्रमिक कृष्णा मंडल ने बताया कि पूरी बस यात्रियों से भरी थी. बस में 12/13 बच्चे भी सवार थे. वह यह नहीं बता सका कि कितने लोग मारे गए या कितने जख्मी हुए हैं. हालांकि उसने दावा किया वाहन का ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था. घटना से कुछ देर पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अन्य वाहन से टकराकर बस कन्ट्रोल खो बैठी और सड़क किनारे रूपहार पुल के नीचे खाईगिर गई.
वहीं, दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की सहायता से उठाने के बाद उसके अंदर से कई लाश निकाले गए. वहीं जख्मियों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया. इस हादसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. लाशों को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए रायगंज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया गया है. घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा है। हादसा कैसे हुआ रायगंज पुलिस जांच कर रही है.
Average Rating