महिंद्रा स्कॉर्पियो एन 2022: Mahindra Scorpio N ने मचाया तहलका, केवल 30 मिनट में 1 लाख बुकिंग

jharkhandtimes

Bumper response to Mahindra Scorpio N, 1 lakh bookings in just 30 minutes
0 0
Read Time:3 Minute, 28 Second

Mahindra Scorpio N bookings :भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ने आज से अपनी नई स्कॉर्पियो (New Scorpio-N) की बुकिंग शुरू कर दी है और पहले दिन ही इस एसयूवी (SUV) ने तहलका मचा दिया है. बुकिंग शुरू होने के 30 मिनट में ही 1,00,000 स्कॉर्पियो एन बुक हो गई. आज सुबह 11 बजे स्कॉर्पियो एन के लिए बुकिंग की शुरुआत हुई थी. नई स्कॉर्पियों की बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट 21,000 रुपये रखा गया है. पहले एक मिनट में ही 25000 स्कॉर्पियो एन की बुकिंग हो गई थी.

स्कॉर्पियो के नए मॉडल को मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. स्कॉर्पियो-एन मॉडल की कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और टॉप-टियर स्कॉर्पियो-एन वेरिएंट की कीमत 21.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. नई स्कॉर्पियो को ऑनलाइन बुक (Online Book) भी किया जा सकता है. वहीं, स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी 26 सितंबर, 2022 से शुरू होगी. दिसंबर 2022 तक स्कॉर्पियो-एन की 20,000 से ज्यादा यूनिट की डिलीवरी की योजना है. इसमें कंपनी Z8L ट्रिम को प्राथमिकता देगी. महिंद्रा अगस्त 2022 के आखिर तक ग्राहकों को उनकी डिलीवरी की तारीख के बारे में जानकारी देगी.

आप को बता दें कि महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो N को चेन्नई की महिंद्रा रिसर्च वैली (Mahindra Research Valley) में तैयार किया गया है. नई स्कॉर्पियो का डिजाइन महिंद्रा इंडिया डिजाइन स्टूडियो (Mahindra India Design Studio) में तैयार हुआ है. महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का इंस्ट्रूमेंट कंसोल पूरी तरह से डिजिटल मिलेगा. साथ ही टचस्क्रीन सिस्टम बड़े साइज का है. 8-इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम इसके इंटीरियर को दमदार बना रहा है. वहीं, महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन को डीजल और पेट्रोल इंजनों के साथ उतारा गया है. दोनों इंजन में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (Automatic Transmission) मिलेंगे. फोर व्हील ड्राइव फीचर सिर्फ Scorpio-N के Z4, Z8, Z8L के डीजल इंजन वाले ऑप्शन में है. Scorpio-N को कंपनी ने 27 जून को बाजार में लॉन्च किया था. इसे 5 वेरिएंट Z2, Z4, Z6, Z8, Z8L में लॉन्च किया गया है. Scorpio N में ब्रेक लाइट को डोर पर ऊपर की तरफ दिया गया है और टेल लाइट भी सी-शेप में है. साथ ही नई स्कॉर्पियो का दरवाजा पीछे से नहीं खुलेगा. इसके अलावा पीछे की सीट पर जाने के लिए बीच की सीट को फोल्ड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment