Jharkhand News: झारखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य के युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। बता दें कि झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स ने होम गार्ड पदों पर भर्ती के वैकेंसी निकाले हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बताते चलें कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 अप्रैल 2023 से शुरू होगी।
दरअसल, इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 1501 पदों को भरा जाना है। जिसमें ग्रामीण होम गार्डों की संख्या 1456 है और शहरी होम गार्डो की कुल संख्या 45 है।
आपको बता दें की होम गार्ड (ग्रामीण) पदों के लिए उम्मीदवार कक्षा 7 की परीक्षा पास करनी चाहिए और जो उम्मीदवार होम गार्ड (शहरी) पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें संबंधित बोर्ड से कक्षा 10 की परीक्षा पास करनी चाहिए।
उम्मीदवार की आयु सीमा 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें कि इस भर्ती के चयन प्रक्रिया में मेडिकल टेस्ट, हिंदी लेखन परीक्षा और तकनीकी ज्ञान शामिल है।
सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये तय किए गए हैं. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार झारखंड गृह रक्षा कोर की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
वहीं, बताते चलें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मई, 2023 है।
Average Rating