बिहार: छपरा में शनिवार की सुबह सांड का आतंक देखने को मिला है। जहां भड़के सांड ने 6 लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें एक व्यक्ति का मौत हो गया है। घटना रिविलगंज के सेमरिया गांव का बतया जा रहा है। शनिवार के सुबह पांच घंटे तक सांड पूरे क्षेत्र में आतंक मचाता रहा। भड़के सांड के चोट से तीन लोग गंभीर रूप से घायल, मृत व्यक्ति की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया के निवासी पुर्नवासी राय 65वर्ष पिता शुभा राय के रूप में हुआ है। जबकि उनकी पत्नी गम्भीर रु से घायल बताई जा रही है। जिनका इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
दुर्घटना के बारे में, सुचना देते हुए स्थानीय ग्रमीण सोनू यादव ने कहा कि विगत दो दिनों से सांड के आतंक से लोग बहुत परेशान थे। शनिवार की सुबह सांड द्वारा कई लोगों पर हमला कर दिया गया।।जिसमे गंभीर चोट लगने से पूर्णमासी राय अचेत हो गए, जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्ट ने मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पूर्णमासी रे अपने झोपड़ी से जैसे सोकर बाहर निकले तभी सांड ने हमला कर दिया.
बताते चलें कि सांड के आतंक से परेशान लोग कई बार पशुपालन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क साधा गया, लेकिन अधिकारियों द्वारा जंगली जानवर नहीं होने का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया गया। जिसके बाद दर्जनों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा 2 घंटे के जद्दोजहद के बाद सांड पर काबू पाते हुए रस्सियों से पेड़ में बांध दिया गया है, हालांकि, इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
Average Rating