BTS. दुनियाभर में मशहूर के-पॉप बॉय बैंड बीटीएस (Pop Boy Band BTS) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बीटीएस बैंड के मेंबर्स अब आर्मी में अपनी सेवा देने जा रहे हैं। सोमवार को बैंड के सबसे सीनियर मेंबर जीन ने यह जानकारी दी है। बीटीएस बैंड के सभी मेंबर इसी महीने से आर्मी ज्वाइन करने जा रहे हैं। गौरतलब है कि साउथ कोरिया के कानून के अनुसार, 18 से 28 वर्ष की उम्र के बीच देश के हर नौजवान को सेना में 18 से 21 महीने की सेवा देना अनिवार्य है।
दरअसल, बीटीएस बैंड के सबसे उम्रदराज सदस्य जिन (29) ने अपनी सेवा को पूरा कर लिया है। वह दिसंबर में 30 साल के होने जा रहे हैं। बता दें, साल 2013 में अपने निर्माण के बाद से बीटीएस बैंड ने दुनियाभर के लोगों का खूब मनोरंजन किया है। साथ ही इन 9 वर्षों में बैंड नौजवानों को प्रोत्साहित करने के लिए कई सोशल कैंपेन भी किए हैं।
सात सदस्यीय बैंड के मैनेंजमेंट ग्रुप HYBE ने रेगुलेटरी फाइलिंग करते हुए बताया है कि जिन (मेंबर) अक्टूबर 2022 के अंत में नामांकन में देरी के अनुरोध को रद्द करने जा रहे हैं और भर्ती के लिए सैन्य जनशक्ति प्रशासन की प्रासंगिक प्रक्रियाओं का पालन करेंगे’। वहीं, बैंड के सभी सदस्य भी ऐसा करेंगे।
वहीं, कंपनी और बैंड के सभी मेंबर्स आर्मी में सेवा देने के बाद साल 2025 में कमबैक करने के लिए भी प्लान तैयार करने में लगे हैं। बता दें, बीती जून में बैंड ने सोलो परफॉर्मंस के लिए ब्रैक लिया था, जिसके बाद से बैंड के भविष्य पर कई सवाल खड़े हो गये थे। हालाकिं, बैंड के सभी सदस्य पोर्ट सिटी में वर्ल्ड एक्सपो 2030 की मेजबानी के लिए दक्षिण कोरिया की बोली के समर्थन में बुसान शहर में शनिवार को एक फ्री म्यूजिक कॉन्सर्ट में एक साथ देखे गये थे।
Average Rating