Crime In Bihar: मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर से दिल दहला देने वाली मामला सामने आई है. यहां एक शिक्षक का घिनौना चेहरा सामने आया है.अहियापुर इलाके में सात साल की छात्रा के साथ उसके घर में ही ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने मासूम छात्रा के प्राइवेट पार्ट सहित शरीर में कई जगहों पर दांत से काट लिया. इसमें बच्ची जख्मी हो गई. शनिवार की रात बच्ची की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।घटना के बाद से फरार शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्ता कर लिया है.
दरअसल, घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा अहियापुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के जुनियर विंग में पढ़ती है. 55 वर्ष का अधेड़ शिक्षक बच्ची के घर पर होम ट्यूशन पढ़ाने आता था. इस दौरान शिक्षक छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करता था. बच्ची ने बताया कि शिक्षक ने उसके शरीर पर कई जगह दांत काटा. शनिवार की रात जब बच्ची की तबीयत बिगड़ी तो उसने माता-पिता को पूरी बात बताई. आनन-फानन में बच्ची को श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल में भर्ती कराया गया.
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद अहियापुर थानाध्यक्ष व महिला थानाध्यक्ष एसकेएमसीएच पहुंचकर घटना की जानकारी ली. बच्ची के साथ उनके स्वजन का बयान दर्ज किया। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित शिक्षक को अहियापुर के भिखनपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि बच्ची का कोर्ट में बयान दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Average Rating