Crime In Bihar: बिहार के नालंदा में हॉरर किलिंग (Horror Killing) का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में लड़की के भाई को गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिट्टू (मृतक युवक) 15 दिसंबर को घर से निकला था लेकिन वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की. जब 2 दिनों तक कुछ भी पता नहीं चल पाया। तब 18 दिसंबर को बिहार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से लापता युवक का मोबाइल प्रेमिका के भाई राहुल के पास से बरामद किया।
पुलिस को राहुल का आखिरी लोकेशन पटना जिले के बाढ़ का मिला। जिसके बाद पुलिस ने उस नंबर को सर्विलांस पर लेते हुए कॉल डिटेल खंगाला। जिसमें आखिरी कॉल डिटेल से यह साफ हो गया कि युवक को प्रेमिका ने कॉल कर मिलने के लिए बुलाया था। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने प्रेमिका के भाई राहुल कुमार 19 साल (Rahul kumar) पिता शैलेश महतो (Father Shailesh Mahato) पटना जिले के बाढ़ का रहने वाला है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने कबूला कि उसने युवक को बहन के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। जिसके बाद उसे खत्म करने का फैसला कर लिया।
आरोपी राहुल के अमुसार उसने बिट्टूो को बाजार से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और सहयोगियों से साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। उसने यह भी बताया कि बिट्टू की हत्या 16 तारीख को ही कर दी थी। दरअसल, मृतक का शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है. गिरफ्तार युवक कभी अपने बयान में हत्याकर शव को गंगा नदी में फेंकने की बात कहता है तो कभी उसको टुकड़े-टुकड़े में काटकर आवारा कुत्तों को खिलाने की बात कह रहा है।
वहीं, मृतक बिट्टू कुमार (20) पिता सुधीर कुमार वर्तमान पता बिहार थाना क्षेत्र के सकुनत कला का रहने वाला था। मृतक बिट्टू का ननिहाल बाढ़ में है और वह 6 माह पूर्व जब नानी के यहां गया था तो उसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी और मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ। जिसके बाद लगातार बात होती रही और दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसकी भनक लड़की के भाई को लगी और इसी बीच प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया। जिसकी जानकारी प्रेमिका के भाई को लगी और युवक को उसका बाजार में इंतजार करने लगा. फिल्हाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी युवक की निशानदेही पर उसके शव को तलाशने में जुटी है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Average Rating