Bhopal: मध्य प्रदेश के सागर जिले के बहेरिया थाना अंतर्गत मझगवां गांव में एक चौंका कर देने वाला घटना सामने आया है. जहां बहन की मौत से सदमे में आए चचेरे भाई ने उसकी चिता पर लेट कर अपनी जान दे दी. पुलिस ने दोनों ही मामलों में तहक़ीकत शुरू कर दी है. वहीं, मृतकों के परिवार वालों ने बताया कि गुरुवार की शाम खेत गई ज्योति उर्फ प्रीति दांगी लापता हो गई थी, जिसकी शुक्रवार सुबह कुएं में लाश मिली थी. पंचनामा कार्यवाही और पोस्टमार्टम (Postmortem) हो जाने के बाद उसी शाम 6 बजे प्रीति का अंतिम संस्कार किया गया था.
उधर, दूसरे दिन शनिवार को ज्योति के बड़े पिता (ताऊ) उदयसिंह का बेटा करण दांगी (21 वर्ष ) धार जिले से सागर के मझगवां बाइक से पहुंचा और बाइक को रोड पर खड़ी कर श्मशान घाट चला गया, जहां बहन की धधकती चिता को प्रणाम कर वह उस पर ही लेट गया. जैसे ही गांव वालों ने देखा तो परिवार वालों को जानकारी दी. परिवार वाले जब तक श्मशान घाट पहुंचे करण का शरीर पूरी तरह जल चुका था. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. रविवार कि सुबह करण दांगी का अंतिम संस्कार ज्योति की चिता के पास ही किया गया है. इस बीच झगवा गांव के सरपंच भरत सिंह घोसी ने बताया कि बहन की चिता में लेटने से भाई झुलस गया था. हॉस्पिटल पहुंचने से पहले रास्ते में उसने अंतिम सांस ली. असामयिक एक घटना से दोनों की मृत्यु हो गई है.
इधर, पुलिस ने बताया कि ज्योति कि लाश का पंचनामा कार्यवाही करने के बाद कफन दफन के लिए उनकी सुपुर्द किया था.अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया था. दूसरे दिन उसका भाई पहुंचा और चिता में लेट गया था. दोनों ही केसों में मर्ग कायम कर तफ्तीश में लिया गया है.
Average Rating