हजारीबाग में विवाह के दिन दुल्हन की मां की मौत, शादी की खुशियां गम में बदलीं

jharkhandtimes

Jharkhand News
0 0
Read Time:2 Minute, 54 Second

Jharkhand News: हजारीबाग जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आई है. यहां टाटीझरिया के खंभवा में शादी की खुशियां गम में बदल गयीं। बेटी की शादी के दिन ही मां की मौत से मातम पसर गया है। हालांकि प्रबुद्ध लोगों की पहल पर अंतिम संस्कार से पहले बिटिया की शादी बगोदर के हरिहर धाम मंदिर में करायी गयी। बताया जाता है कि शादी से एक दिन पहले देर में दुल्हन की मां की तबीयत अचानक बिगड़ गयी। इलाज के लिए ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गयी।

दरअसल, शादी को लेकर घर लोगों से भरा पड़ा था। कोई मंडप सजाने की तैयारी कर रहा था, तो कोई बारात के स्‍वागत की, महिलाएं दुल्‍हन को तैयार कर रही थीं, कहीं मंगल गीत गाये जा रहे थे, चारों तरफ खुशियों का माहौल था, लेकिन अचानक खुशियों को किसी की नजर लग गई. पुत्री की डोली उठने से पहले मां की मृत्यु हो गई। टाटीझरिया के खंभवा निवासी उपेंद्र सिंह की बेटी रीना कुमारी की शादी 28 नवंबर को जरंगडीह (बोकारो) निवासी रोहन सिंह से तय थी। उसके अनुसार उपेन्द्र सिंह के घर में शादी का माहौल था. सारे रिश्तेदार आ गए थे। बस इंतजार था बरात आने का।

वहीं, दुल्हन रीना की मां रेणु देवी (50 वर्ष) की तबीयत रविवार रात अचानक बिगड़ गयी। परिजन उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए रांची ले जाने लगे, उसी दौरान उनकी मौत हो गयी। इससे घर में शादी का माहौल गम में तब्दील हो गया। रात को ही रीना के परिजनों ने वर पक्ष वालों को मौत की सूचना दी. इसके बाद वर पक्ष वाले सोमवार को हरिहर धाम (बगोदर) आए और वहां तय समय व तिथि पर उसका विवाह हुआ। मौत की सूचना मिलते ही खंभवा और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. गांव के प्रबुद्ध लोगों व रिश्तेदारों की पहल पर मां का अंतिम संस्कार से पहले बेटी की शादी तय स्थान हरिहर धाम बगोदर में करायी गयी। रीना उपेंद्र सिंह की 5 बेटियों में चौथी बेटी है और उनका एक बेटा है. इस घटना से पीड़ित परिजनों के साथ इलाके के लोग गमगीन हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
67 %
Excited
Excited
33 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment