इंडिया-न्यूजीलैंड मैच के लिए ऑनलाइन टिकट का इंतेज़ार खत्म, जाने कैसे करें बुकिंग

jharkhandtimes

1st T-20 IND vs NZ
0 0
Read Time:2 Minute, 2 Second

IND vs NZ: आगामी 27 जनवरी को रांची के जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium) में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 का पहला मैच खेला जाएगा। इस मैच के लिए ऑफलाइन टिकट के दामों की ऐलान पहले ही कर दी गई है। लेकिन सभी दर्शकों को ऑनलाइन टिकट का बेसब्री से इंतेजार था। ऐसे क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है,अब इस मैच के टिकट ऑनलाइन भी उपलब्ध होंगे।

मीडिया रिपोर्टर के मुताबिक, ऑनलाइन टिकट बिक्री को लेकर जेएससीए प्रबंधन की मंगलवार को बैठक हुई। इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से होगी। टिकटों की बिक्री 24 से 26 जनवरी तक होगी। हमेशा की तरह वेस्टगेट की तरफ टिकटों की बिक्री की व्यवस्था की जा रही है। बैठक में ऑनलाइन टिकटों की बिक्री की व्यवस्था कैसी हो इस पर भी चर्चा की गई. जिसमें ये फैसला लिया गया कि ऑनलाइन टिकट तो बेचे जाएंगे। लेकिन इस बार ऑनलाइन टिकट खरीदने के बाद उसे लेने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। टिकटों की होम डिलीवरी होगी।

दरअसल, मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम और उसके बाहर अलग से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। साथ ही धुर्वा में ही कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. कंट्रोल रूम में 20 से अधिक कर्मचारियों को पुलिसकर्मियों के साथ तैनात करने की योजना बनाई गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment