Ranchi :झारखंड पंचायत चुनाव में बतौर प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे रहे तैयब अली नामक शख्स के घर पर मंगलवार देर रात स्कार्पियो से आए अपराधियों द्वारा बम से हमला किया गया. प्रत्याशी के घर पर दो बम फेंके गए, इनमें एक विस्फोट हुआ जबकि दूसरा नहीं फट पाया. बमबाजी के वजह से घर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. विस्फोट से घर और आस-पड़ोस दहल उठा. वहीं, इस हमले से प्रत्याशी और उनका पूरा परिवार बाल-बाल बच गया. यह घटना रांची के तुपुदाना इलाके के अलीपुर गांव की है.
इस बीच घटना की जानकारी इलाके के लोगों को हुई लोग तैयब के घर पहुंचकर उसका हालचाल लेने लगे. वहीं, बम से इस तरह हमला से पूरा गांव खौफ में है. इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दे दी गयी है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस उस इलाके में लगी CCTV फुटेज के जरिए भी अपराधियों का पता लगा रहा है.
Average Rating