Road Accident In UP News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से एक दिल दहला वाली सड़क दुर्खटना का मामला सामने आई है। यहां हादसा उस वक्त हुआ जब बारात से लौट रही एक बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। हादसे में अब तक कुल 9 लोगों की मौत हो गई है,वहीं 2 घायलों का इलाज जारी है। घटना शनिवार रात जोगिया कोतवाली क्षेत्र के नौगढ़ बांसी मार्ग पर स्थित कटया गांव (Katya Village) के पास की है।
जानकारी के लिए आपको बता दे की, शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव से बरातियों से भरी बोलेरो बांसी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गई थी। बारात से लौटते समय देर रात बोलेरो जोगिया कोतवाली क्षेत्र के नौगढ़ बांसी मार्ग पर स्थित कटया गांव के पास पहुंची ही थी, यहां सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से जा टकराई।
वहीं हादसे के तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया। साथ ही पुलिस को घटना की सूचना भी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतकों के शव और घायलों को बाहर निकाला हादसे में कुल 9 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार जारी है। बारातियों से भरी बोलेरो में कुल 11 लोग सवार थे।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सिद्धार्थनगर में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
Average Rating