Bokaro :झारखंड के बाेकारो रेलवे के लोको रनिंग रूम (running room) में सुबह लगभग 10 बजे भीषण विस्फोट हुआ है। विस्फोट में रनिंग रूम के रसोई घर में काम कर रहा हराधन और महिला कर्मी सरिता गंभीर रूप से झक्मी हो गए है। जबकि अन्य घायलों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।
बताया जा रहा है कि यहां काम करने वाले कई कर्मचारियों को चोट लगी पर घटनास्थल से वे सभी भाग गए हैं। विस्फोट गैस सिलेंडर के फटने से होने की जानकारी है। घटना में सिलेंडर के परखच्चे उड़ गए। वहीं रसोई घर की दीवार दो किनारे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा छत में दरार पड़ने की सूचना है।
बताया जा रहा है कि रनिंग रूम में 68 गार्ड और ड्राइवर के रहने की इंतेज़ाम है। घटना के समय लगभग चालीस लोग रनिंग रूम में मौजूद थे। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद इसकी सूचना फायर विभाग को दिया गया। फायर विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। मामले की जांच करने रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं। वहीं, विस्फोट की आवाज इतनी जोरदार थी कि जो जहां था वहां से भागने लगे या रूक गए। लोगों को पहले लगा कि कहीं आसपास बड़ा बम विस्फोट हुआ है। हालांकि जांच के बाद रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह बम का विस्फोट नहीं बल्कि एलपीजी सिलिंडर में विस्फोट हुआ है।
Average Rating