Bokaro :पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. चारों तरफ आजादी का उल्लास बिखरा पड़ा है. इसी कड़ी में बोकारो के चास में भी जोहार वेलफेयर सोसाइटी की ओर से 4.5 किलोमीटर लंबे तिरंगे को लेकर तिरंगा यात्रा लगभग 8 किलोमीटर तक निकाली गई. यह तिरंगा यात्रा चास के जोधाडीह मोड़ से निकाली गई, जो अलग-अलग चौक चौराहों से गुजरते हुए सेक्टर 4 के गांधी प्रतिमा के पास खत्म हुई. इस बीच स्कूली छात्र-छात्राएं और आम लोग इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए.
वहीं, तिरंगा यात्रा के बीच बारिश होने के बावजूद लोग पूरे उत्साह के साथ तिरंगे को पकड़कर अपने- अपने तरीके से सहयोग कर रहे थे. यात्रा में बज रहे देश भक्ति के गाने पर क्या महिला और क्या पुरुष सभी लोग झूमते नजर आए. इस यात्रा में हजारों लोग हुए. इधर, जोहार वेलफेयर सोसाइटी (Johar Welfare Society) के अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए एक अद्भुत क्षण है. क्योंकि इतना भव्य और इतना लंबा तिरंगा यात्रा आज तक ना देश और ना ही विदेश में निकाली गई. सभी लोगों को अपने तिरंगे के सम्मान में खड़ा होना चाहिए.
Average Rating